23_12

Kavita-"किताब"

 मैंने एक किताब को अधूरा छोड़ रखा है 

इसलिए नही की वह अच्छी नहीं है 

बल्कि इसलिए वह बहुत अच्छी है 

पडूंगा मैं उसे उस दिन 

जब कुछ न बचेगा पास मेरे 

खो जायेंगे ख्वाब मेरे 

तब मुझे यकीन है 

एक नया ख्वाब, 

फिर मेरा होगा

.......✍️संयम जैन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खुद को खुद से सम्हालना होता है