23_12

kavita-"शब्दों से मौन"

शब्दों से मौन 

भावो से विहीन 

फ़कीर हो जाना ,

अपनी ही धुन में आ जाना 

अपने मस्ती में चलते जाना ,

शांति से बैठ जाना 

वह भी किसी पेड़ के नीचे 

प्रकृति की छाया में ,

और निहार लेना अपने को

ये घटनाएं जो हैं 

बुद्ध होने की घटनाएं हैं 


......✍संयम जैन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खुद को खुद से सम्हालना होता है