23_12

Kavita-" एक मौत के आ जाने से"

 एक मौत के आ जाने से

जाने क्या क्या सुलझ जाता है

किसी के गिले शिकवे सुलझ जाते है

किसी की उलझने सुलझ जाती है

किसी की बेबसी तो किसी का अकेलापन

और तो और जिंदगी ही सुलझ जाती है

क्या बताऊं यारो

एक मौत के आ जाने से क्या क्या सुलझ जाता है

....✍🏻 संयम जैन तारण

mout ke baad kya kya khatam ho jata hain


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खुद को खुद से सम्हालना होता है